

बीसीसीआई के कार्यकारी सचिव अमिताभ चौधरी ने बुधवार को घोषणा करते हुए कहा है कि धवन और मंधाना को अर्जुन अवार्ड दिया जाएगा। पूरी खबर..
नई दिल्ली: पुरुष टीम के स्टार बल्लेबाज़ शिखर धवन और महिला टीम की सलामी बल्लेबाज़ स्मृति मंधाना को भारतीय क्रिकेट बोर्ड अर्जुन अवार्ड लिए नामित किया है। इसकी जानकारी बीसीसीआई के कार्यकारी सचिव अमिताभ चौधरी ने दी है।
सीसीआई के कार्यकारी सचिव अमिताभ चौधरी ने इस बात की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि ‘हमने भारत सरकार के पास नाम भेज दिए हैं।’ आप को बता दे कि धवन का हालिया प्रदर्शन काफी शानदार रहा है और वो तीनों फॉर्मेट में टीम के हिस्सा है।
वहीं महिला क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज़ स्मृति मंधाना का हालिया प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। महिला वर्ल्ड कप में उन्होंने बेहद शानदार रहा था और उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया था।
No related posts found.