खेत में चरवाहे चरा रहे थे गोवंशीय पशु, जोरदार विस्फोट में उड़ गए जबड़े, धमाके का अब तक कोई सुराग नहीं लगा पाई पुलिस, जानें पूरा मामला
महराजगंज जनपद के परसामलिक थाना क्षेत्र में एक विस्फोट से गाय के जबड़े के जख्मी होने का मामला प्रकाश में आया है। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
परसामलिक (महराजगंज): थाना क्षेत्र के लुहठहवा ग्राम सभा के टोला पड़रहवा के दक्षिण झरना नाले के पास बृहस्पतिवार की देर शाम गोवंशीय पशु और भैंस घास चरा रहे थे।
उस समय एक विस्फोट हुआ और चारों तरफ धुआं फैल गया। विस्फोट की आवाज इतनी तेज थी कि जानवर चरा रहे चरवाहे भयवश दूर भाग गए।
कुछ देरी के बाद हिम्मत जुटाकर कुछ चरवाहे मौके पर गए। उन्होनें देखा कि गाय के जबडे का आधा हिस्सा उड़ चुका था।
यह भी पढ़ें |
Pakistan: राजनीतिक दल के सम्मेलन में बड़ा धमाका, 39 लोगों की मौत, 150 घायल, जानें ताजा अपडेट
गाय पूरी तरह से घायल होकर कराह रही थी। घटना हुए आज चार दिन हो गया लेकिन कोई कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा नहीं की गई है।
गांव के बाहर झरना नाले पर विस्फोटक कहां से आया, इसकी जानकारी किसी को नहीं है। और ना तो इस मामले में स्थानीय पुलिस कोई संवेदना दिखा रही है।
गाय इस समय उसी गांव के हरिश्चंद्र यादव के घर पर मौजूद है।
यह भी पढ़ें |
International: छात्रावास विस्फोट में दो की मौत
क्षेत्राधिकारी नौतनवा जयप्रकाश त्रिपाठी शनिवार की दोपहर मौके पर गए थे। उनका कहना है कि मैंने स्वयं गाय का इलाज किया है।
गाय को इलाज की आवश्यकता है किसी कार्रवाई की नहीं।