आईटी शेयरों में आया तेज उछाल, सेंसेक्स, निफ्टी ने बनाए नए रिकॉर्ड

डीएन ब्यूरो

सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनियों के शेयरों में तेज उछाल आने से घरेलू शेयर बाजारों के मानक सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी शुक्रवार को कारोबार के दौरान अपने नए सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंच गए। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

आईटी शेयरों में आया  तेज उछाल
आईटी शेयरों में आया तेज उछाल


मुंबई: सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनियों के शेयरों में तेज उछाल आने से घरेलू शेयर बाजारों के मानक सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी शुक्रवार को कारोबार के दौरान अपने नए सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंच गए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कारोबार के कुछ अंतिम पलों में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 999.78 अंक उछलकर 72,720.96 के नए रिकॉर्ड पर पहुंच गया।

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का सूचकांक निफ्टी भी 281.05 अंक चढ़कर 21,928.25 के अपने नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया।

सेंसेक्स की कंपनियों में से इन्फोसिस के शेयर ने लगभग आठ प्रतिशत की छलांग लगाई। इसी तरह टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के सकारात्मक नतीजों से इसके शेयर भी लगभग चार प्रतिशत तक उछल गए।

इसके अलावा टेक महिंद्रा, विप्रो और एचसीएल टेक्नोलॉजीज के शेयर भी उछाल दर्ज करने में सफल रहे।

पिछले कारोबारी दिवस पर बृहस्पतिवार को सेंसेक्स 63.47 अंक चढ़कर 71,721.18 और निफ्टी 28.50 अंक बढ़कर 21,647.20 पर बंद हुआ था।










संबंधित समाचार