शेयर बाजारों में मजबूती, सेंसेक्स 64 अंक ऊपर

डीएन ब्यूरो

सेंसेक्स 64.02 अंकों की तेजी के साथ 29,974.24 पर और निफ्टी 27.30 अंकों की मजबूती के साथ 9,265.15 पर बंद हुआ।

स्रोत इंटरनेट
स्रोत इंटरनेट


मुंबई:  देश के शेयर बाजारों में बुधवार को तेजी का रुख रहा। बाजार बंद होने तक भी तेजी का रुख कायम रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 64.02 अंकों की तेजी के साथ 29,974.24 पर और निफ्टी 27.30 अंकों की मजबूती के साथ 9,265.15 पर बंद हुआ। बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 85.81 अंकों की बढ़त के साथ 29996.03 पर खुला और 64.02 अंकों या 0.21 फीसदी की तेजी के साथ 29,974.24 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 30007.48 के ऊपरी और 29817.69 के निचले स्तर को छुआ।

जबकि, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 26.55 अंकों की बढ़त के साथ 9,264.40 पर खुला और 27.30 अंकों या 0.30 फीसदी की मजबूती के साथ 9,265.15 पर बंद हुआ।

बीएसई के 19 सेक्टरों में से 16 सेक्टरों में तेजी रही। सर्वाधिक तेजी वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे : रियल्टी (4.08 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊं वस्तुएं (2.41 फीसदी), दूरसंचार (1.76 फीसदी), औद्योगिक (1.47 फीसदी) और ऊर्जा (1.43 फीसदी)।

वहीं, बीएसई के तीन सेक्टरों - सूचना प्रौद्योगिकी (0.79 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.21 फीसदी) और तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (0.10 फीसदी) में गिरावट दर्ज की गई।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में हालांकि तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 65.86 अंकों की तेजी के साथ 14255.55 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 164.45 अंकों की तेजी के साथ 14784.68 पर बंद हुआ। (आईएएनएस)

 










संबंधित समाचार