New Delhi: शरद पवार महाराष्ट्र के दो किसानों के साथ प्रधानमंत्री मोदी से मिले

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा नीत महायुति से महा विकास अघाड़ी (एमवीए) की करारी हार के कुछ सप्ताह बाद एनसीपी-एसपी प्रमुख शरद पवार ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 18 December 2024, 4:56 PM IST

नई दिल्ली: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा नीत महायुति से महा विकास अघाड़ी (एमवीए) की करारी हार के कुछ सप्ताह बाद एनसीपी-एसपी प्रमुख शरद पवार ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।

पवार ने पश्चिमी महाराष्ट्र के फलटन के दो किसानों के साथ संसद भवन स्थित प्रधानमंत्री के कार्यालय में उनसे मुलाकात की और उन्हें अपने खेत से अनार का एक डिब्बा भेंट किया।

पवार ने हाल ही में प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर उन्हें फरवरी में राष्ट्रीय राजधानी के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित होने वाले 98वें मराठी साहित्य सम्मेलन का उद्घाटन करने के लिए आमंत्रित किया था।

Published : 
  • 18 December 2024, 4:56 PM IST

Topics :