चीन में शुरू हुई 5G सर्विस, 4G से 100 गुना तेज है डाउनलोड स्पीड
चीन के शहर शंघाई ने दावा किया कि वह 5G कवरेज और ब्राडबैंड गिगाबिट नेटवर्क वाला दुनिया का पहला जिला बन गया है। 5G अगली जेनरेशन की सेल्यूलर तकनीक है।
शंघाई: चीन के शंघाई ने दावा किया है कि वह 5G कवरेज और ब्राडबैंड गिगाबिट नेटवर्क वाला दुनिया का पहला शहर बन गया है। यह पांचवी पीढ़ी की तकनीक है। यह खबर वहां की मीडिया के माध्यम से सामने आई हैं। साथ ही यह भी दावा किया गया है कि 5G की 4G के मुकाबले 10 से 100 गुना तेज डाउनलोड स्पीड है।
संचार की दुनिया में अब बात 4G से आगे 5G पर पहुंच गई है। चीन अमेरिका की 5G प्रतिस्पर्धा में चीन ने सबसे पहले 5G कवरेज और ब्राडबैंड गिगाबिट नेटवर्क शुरू करने वाला देश बन गया है। वहां की मीडिया रिपोर्टों के अनुसार इस 5G तकनीक को शंघाई के हांगकोउ में शनिवार को शुरू किया गया है।
यह भी पढ़ें |
भारत-चीन सीमा पर 4जी कनेक्शन की तैयारी पूरी, जानिये कैसे होगी भारत की अर्थव्यवस्था में मददगार
5जी नेटवर्क के परीक्षण को चीन की सरकारी दूरसंचार कंपनी चाइना मोबाइल का समर्थन प्राप्त था। हांगकोउ में पूरी तरह से कवरेज सुनिश्चित करने के लिये पिछले तीन महीने से 5G बेस-स्टेशन लगाये जा रहे थे।
यह भी पढ़ें |
चीन, फ्रांस के बीच परमाणु ऊर्जा समझौता
शंघाई के वाइस-मेयर वु क्विंग ने पहला 5G वीडियो कॉल किया। उन्होंने कहा पूरी तरह से परिचालन शुरू हो जाने के बाद उपभोक्ता बिना सिमकार्ड बदले 5जी सेवा का लाभ उठा सकेंगे।