Ram Mandir: जनकपुर से अयोध्या आईं शालिग्राम शिलाएं , 'जय श्री राम’ के नारों से हुआ भव्य स्वागत

डीएन ब्यूरो

श्रीरामजन्मभूमि के नव्य, भव्य और दिव्य मंदिर में स्थापित होने वाले नेपाल के जनकपुर से चलकर अयोध्या के रामसेवकपुरम् में आयी शालिग्राम शिलाओं का गुरुवार को वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन किया गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

जनकपुर से आईं शालिग्राम शिलाएं
जनकपुर से आईं शालिग्राम शिलाएं


अयोध्या, 02 फरवरी (वार्ता) श्रीरामजन्मभूमि के नव्य, भव्य और दिव्य मंदिर में स्थापित होने वाले नेपाल के जनकपुर से चलकर अयोध्या के रामसेवकपुरम् में आयी शालिग्राम शिलाओं का गुरुवार को वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन किया गया।

नेपाल की काली गंडकी नदी से लायी गयी दो विशाल शिलाएं श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को समर्पित की गयी। इसी शिला से श्रीरामलला की प्रतिमा का निर्माण किया जायेगा जो भव्य राम मंदिर के गर्भगृह में विराजमान होगी।

कारसेवकपुरम् में आज 51 वैदिक आचार्य द्वारा दोनों शिलाओं का विधिवत पूजन-अर्चन किया गया।

तत्पश्चात् दोनों शिलाएं श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को सौंपी गयीं। यह शिलाएं बुधवार देर रात्रि नेपाल से अयोध्या आयी थीं।










संबंधित समाचार