बिहार चुनाव से पहले RJD को बड़ा झटका..तेजस्वी यादव-तेज प्रताप पर केस दर्ज

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय जनता दल (राजद) को बड़ा झटका लगा है। दलित नेता शक्ति मलिक हत्याकांड में तेजस्वी-तेजप्रताप समेत 6 के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट..

Updated : 5 October 2020, 1:09 PM IST
google-preferred

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय जनता दल (राजद) को बड़ा झटका लगा है। दलित नेता शक्ति मलिक हत्याकांड में तेजस्वी-तेजप्रताप समेत 6 के खिलाफ केस दर्ज किा गया है।  

बता दें कि केहाट थाना इलाके में रविवार सुबह नकाबपोश अपराधियों ने दलित नेता शक्ति मलिक के घर में घुसकर गोली मारकर उनकी हत्या कर दी, जिससे बाद सनसनी मच गई है। इस मामले में शक्ति मलिक के परिजन ने बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव, अनिल साधु, अररिया के आरजेडी नेता कालो पासवान समेत छह लोगों पर षडयंत्र कर हत्या करने का आरोप लगाया साथ ही केस दर्ज कराया है। 

फिलहाल इस पूरे मामले की जांच की जा रही है। बता दें कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियाे में शक्ति मलिक कहते दिखाई दे रहे हैं कि तेजस्वी यादव ने उनसे टिकट के लिए 50 लाख रुपयों की मांग की और उनसे अपनी जान को खतरा बताया है।  वहीं इस मामले में मृतक नेता शक्ति मलिक की पत्नी का कहना है कि उनके पति की हत्या राजनीतिक हत्या है। 

No related posts found.