

धीरूभाई अंबानी स्कूल के एनुअल फंक्शन में शाहरुख खान, अभिषेक-ऐश्वर्या जमकर डांस करते हुए नज़र आए, जिसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़िए पूरी खबर
मुंबई: धीरूभाई अंबानी स्कूल के एनुअल फंक्शन में शाहरुख खान, अभिषेक-ऐश्वर्या, अमिताभ बच्चन, सैफ-करीना और शाहिद कपूर जैसे कई सितारे मौजूद थे।
डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, अब प्रोग्राम के अंदर का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें शाहरुख खान और अभिषेक बच्चन स्कूल के बच्चों के साथ डांस कर रहे हैं, जिनमें अबराम और आराध्या दोनों शामिल हैं। इसके अलावा एक वीडियो में आराध्या एक्टिंग और सिंगिंग करती भी नज़र आ रही हैं, इसमें शाहरुख खान के बेटे अबराम परफॉर्म कर रहे हैं।
एकटर्स ने जमकर किया डांस
वीडियो में एक्टर्स स्कूल के बच्चों के साथ डांस कर रहे हैं। अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या की बेटी आराध्या और शाहरुख-गौरी के बेटे अबराम ने समारोह के दौरान परफॉर्मेंस भी दी। वीडियो में अबराम को शाहरुख खान की फिल्म 'ओम शांति ओम' के गाने 'दीवानगी दीवानगी' पर डांस करते हुए देखा जा सकता है।
शाहिद कपूर भी पहुंचे
इनके अलावा इस फंक्शन में शाहिद कपूर, करीना कपूर खान, सैफ अली खान, करिश्मा कपूर, करण जौहर और पृथ्वीराज सुकुमारन जैसे कई सेलेब्स भी सितारों से सजे एनुअल डे सेलिब्रेशन में नजर आए।
पिछले साल भी किया था परफॉर्म
बता दें कि आराध्या और अबराम ने पिछले साल 2023 में भी परफॉर्म किया था। उनके वीडियो सोशल मीडिया पर काफी शेयर किये गए थे। साथ ही उनके परफॉर्मेंस की खूब तारीफ भी की जा रही थी।
No related posts found.