Shahjahanpur: तहसील दिवस पर फ़रियादी ने खाया ज़हर , हालत गंभीर,अस्पताल में कराया भर्ती

शाहजहांपुर जिले में शनिवार को तहसील दिवस में आए एक फरियादी ने अधिकारियों को समस्या बताने से पहले ही कथित रूप से जहर खा लिया और उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 21 October 2023, 4:24 PM IST
google-preferred

शाहजहांपुर: शाहजहांपुर जिले में शनिवार को तहसील दिवस में आए एक फरियादी ने अधिकारियों को समस्या बताने से पहले ही कथित रूप से जहर खा लिया और उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) संजीव वाजपेई ने बताया कि पुवाया तहसील पर मुख्य विकास अधिकारी एस वी सिंह की अध्यक्षता में आज तहसील दिवस चल रहा था जिसमें बंडा थाना क्षेत्र से आए बलजीत सिंह (50) ने अधिकारियों के सामने आकर अपनी कोई भी समस्या नहीं बताई और जेब से एक पुड़िया निकाल कर खाने लगा।

उन्होंने बताया कि इलियास नामक एक सिपाही ने उसे पुड़िया से कुछ खाते देखा तो उसे शक हुआ और उसने हाथ मार कर पुड़िया गिरा दी जिसके चलते पूरा जहर बलजीत नहीं खा पाया।

उन्होंने बताया कि तत्काल उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।

पुवाया के उप जिलाधिकारी (एसडीएम) संजय पांडे ने बताया , “ बलजीत सिंह का अपने चाचा के लड़कों से कुछ विवाद चल रहा है और काफी समय पहले उसने शिकायत की थी जिसके बाद जमीन का सीमांकन कर दिया गया था।”

एसडीएम ने कहा कि लेकिन आज उसकी क्या शिकायत थी, इसकी उन्हें कोई जानकारी नहीं है क्योंकि उसने आते ही जहर खा लिया और कोई शिकायती पत्र भी नहीं दिया।

उन्होंने बताया कि वह मामले की जांच करा रहे हैं कि आख़िर उसने यह कदम क्यों उठाया।

Published : 
  • 21 October 2023, 4:24 PM IST

Related News

No related posts found.