

बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर एक बार फिर से पापा बनने जा रहे हैं। इसकी जानकारी शाहिद ने अपने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करके दी।
मुंबई: बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर एक बार फिर से पापा बनने जा रहे हैं। इसकी जानकारी शाहिद ने अपने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करके दी। शाहिद और मीरा ने अपने इंस्टाग्राम पर बेटी मीशा की तस्वीर शेयर की है जिसमें बैलून बना है और लिखा है- बड़ी बहन।
बता दें कि यह दूसरी बार है जब शाहिद पापा बनने वाले हैं। शाहिद के इस फोटो को शेयर करते ही उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया। अर्जुन कपूर, मलाइका अरोड़ा समेत कई सितारों ने उन्हें इस खुशखबरी के लिए बधाई दी है।
पिछले काफी दिनों से मीरा की प्रेग्नेंसी को लेकर खबरे आ रही थी कि वो मां बनने वाली है। फाइनली शाहिद ने इन खबरों को पक्का कर दिया।
No related posts found.