पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में स्कूल के पास विस्फोट, सात घायल

पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत की राजधानी पेशावर में एक स्कूल के पास मंगलवार को एक आईईडी में विस्फोट होने से चार नाबालिग सहित सात लोग घायल हो गए। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 5 December 2023, 4:37 PM IST
google-preferred

पेशावर: पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत की राजधानी पेशावर में एक स्कूल के पास मंगलवार को एक आईईडी में विस्फोट होने से चार नाबालिग सहित सात लोग घायल हो गए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस के मुताबिक, यह विस्फोट पेशावर में एक स्कूल और एक निजी बैंक के पास भीड़भाड़ वाली वारसाक रोड पर सु बह करीब नौ बजकर दस मिनट पर हुआ।

‘जियो न्यूज’ की रिपोर्ट के अनुसार, विस्फोट में सड़क के किनारे एक 'सीमेंट के ब्लॉक' में रखे गए कम से कम चार किलोग्राम विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया था।

मिचनी गेट पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि विस्फोट में सात लोग घायल हो गए।

लेडी रीडिंग अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि घायलों में सात से दस साल की उम्र के चार बच्चे भी शामिल हैं।

‘डॉन’ अखबार ने वारसाक के पुलिस अधीक्षक अरशद खान के हवाले से बताया कि विस्फोट की सूचना मिलते ही पुलिस और बचाव दल को घटनास्थल पर भेजा गया।

पेशावर लेडी रीडिंग अस्पताल के प्रवक्ता असीम खान ने बताया कि घायलों को एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां दो बच्चों की हालत गंभीर है।

उन्होंने कहा कि किसी भी बच्चे ने स्कूल की वर्दी नहीं पहन रखी थी।

खान ने बताया कि पुलिस ने आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान चलाया है।

उनके हवाले से कहा गया, “विस्फोट में जबरन वसूली के पहलू पर भी विचार किया जा रहा है।

उन्होंने कहा, ‘‘यह कहना जल्दबाजी होगी कि हमले का निशाना कौन था।’’

‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ अखबार के मुताबिक, किसी भी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

'पाकिस्तान इंस्टीट्यूट फॉर कॉन्फ्लिक्ट एंड सिक्योरिटी स्टडीज' (पीआईसीएसएस) थिंक टैंक की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, खैबर पख्तूनख्वा प्रांत नवंबर में आतंकवादी हमलों से सबसे अधिक प्रभावित हुआ और इस दौरान यहां 51 ऐसे हमलों में 54 लोगों की मौत हुई और 81 लोग घायल हुए।

Published : 
  • 5 December 2023, 4:37 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement