Corona Vaccine: जानिये, कितने रुपये में मिलेगी कोरोना वैक्सीन 'कोविशील्ड' की एक खुराक, सीरम को मिला ऑर्डर

डीएन ब्यूरो

देश में 16 जनवरी को कोरोना टीकाकरण का अभियान शुरू होने जा रहे है, इसके लिये सरकार द्वारा व्यापक तैयारियां की जा रही है। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में जानिये, कोविशील्ड' की एक खुराक की कीमत

सीरम संस्थान की कोविशील्ड को मिला सरकार का ऑर्डर
सीरम संस्थान की कोविशील्ड को मिला सरकार का ऑर्डर


नई दिल्ली: देश में 16 जनवरी से कोरोना टीकाकरण का अभियान शुरू होने जा रहे है, इसके लिये सरकार द्वारा व्यापक तैयारियां की जा रही है। ऐसे में अब देश की जनता के मन में कोरोना वैक्सीन की कीमत को लेकर सवाल उठ रहे हैं। कोरोना टीकाकरण की तैयारियों के बीच पुणे स्थित सिरम संस्थान ने अपनी कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड' की एक खुराक की कीमत का खुलासा कर दिया है। 

ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय की कोरोना वायरस की वैक्सीन कोविशील्ड का निर्माण करने वाली महाराष्ट्र के पुणे स्थित सीरम संस्थान ने सोमवार को बताया कि कोविशील्ड की एक खुराक की कीमत 200 रुपये होगी। संस्थान को भारत सरकार की ओर से वैक्सीन खरीद का ऑर्डर भी मिल गया है।

जानकारी के मुताबिक सीरम संस्थान को प्रथम चरण में कोविशील्ड की एक करोड़ से अधिक वैक्सीन का ऑर्डर मिला है।

 

देश में कोरोना टीकाकरण अभियान की तैयारयां युद्धस्तर पर चल रही हैं। केंद्र सरकार का दावा है कि भारत का यह टीकाकरण अभियान दुनिया का सबसे बड़ा अभियान होगा। इस समय देश में कई कंपनियों की कोरोना वैक्सीन को लेकर ट्रायल चल रहा है, जबकि कुछ वैक्सीन को वैज्ञानिकों द्वारा परीक्षण के बाद मंजूरी दे दी गयी है।  

महाराष्ट्र के पुणे स्थित भारतीय सीरम संस्थान से वैक्सीनों को भी मंजूरी मिल चुकी है। वैक्सनी को देश के सभी हिस्सों तक पहुंचाने के लिए सिरम द्वारा कोल्ड चेन पूरी तरह से तैयार हो गई है। वैक्सीनों को ले जाने के लिए वाहन तैयार हैं। सोमवार को सिरम ने अपनी इस वैक्सीन की कीमत का खुलासा भी कर दिया है, जो 200 रूपये प्रति खुराक होगी।  
 










संबंधित समाचार