Share Market: बजट पेश होते ही शेयर बाजार का जोश हाई सेंसेक्स ने लगाई 1100 अंक से अधिक की छलांग

संसद में नये वित्त वर्ष के लिए सर्वांगीण विकास और मजबूत बजट के पेश होते ही उत्साहित निवेशकों की चौतरफा लिवाली की बदौलत आज सेंसेक्स ने 1100 अंक से अधिक की छलांग लगाई।
पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 1 February 2023, 1:27 PM IST
google-preferred

मुंबई: संसद में नये वित्त वर्ष के लिए सर्वांगीण विकास और मजबूत बजट के पेश होते ही उत्साहित निवेशकों की चौतरफा लिवाली की बदौलत आज सेंसेक्स ने 1100 अंक से अधिक की छलांग लगाई।

बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1188.61 अंक अर्थात दो प्रतिशत की उड़ान भरकर 60 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 60738.51 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 287.05 अंक यानी 1.63 प्रतिशत की छलांग लगाकर 17949.20 अंक पर पहुंच गया।

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 451 अंक की तूफानी तेजी लेकर 60001.17 अंक पर खुला और दमदार लिवाली की बदौलत 60730.40 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया।

हालांकि बिकवाली के दबाव में 59807.68 अंक के निचले स्तर पर भी रहा। इसी तरह निफ्टी 149 अंक चढ़कर 17811.60 अंक पर खुला और अभी तक के सत्र के दौरान 17967.60 अंक के उच्चतम जबकि 17731.65 अंक के निचले स्तर पर भी रहा। (वार्ता)

No related posts found.