हफ्ते के पहले दिन सेंसेक्स 184 और निफ्टी 63 अंक गिरकर बंद

डीएन ब्यूरो

कमजोर ग्लोबल संकेतों और रिलायंस इंडस्ट्रीज पर सेबी के बैन का असर मार्केट पर दिखा और कारोबार के अंत में घरेलू मार्केट गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 184 अंक लुढ़ककर 29,237 अंक पर और निफ्टी 63 अंक गिरकर 9,045 अंक पर बंद हुए।

स्रोत इंटरनेट
स्रोत इंटरनेट


मुंबई: एशियाई बाजारों में कमजोरी के रुख के कारण सप्ताह के पहले ही दिन सोमवार को घरेलू शेयर बाजारों में बीएसई का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स करीब 0.63 फीसदी यानी 184.25 अंक गिरकर बंद हुआ। वहीं, 50 शेयरों वाला निफ्टी भी करीब 62.80 अंक टूटकर 9045 पर बंद हुआ है। शुक्रवार को सेंसेक्स 29421.40 अंक और निफ्टी 9108 अंक पर बंद हुआ था। सोमवार के कारोबार के दौरान आईटी, बैंक, उपभोक्ता वस्तु, फार्मा और मेटल शेयरों में बढ़त देखने को मिली।


शेयर बाजार विनियामक सेबी ने शुक्रवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज सहित करीब एक दर्जन कंपनियों को एक साल के लिए फ्यूचर एंड ऑप्शन में इक्विटी डेरिवेटिव्स ट्रेडिंग करने पर रोक लगा दी थी, जिसका असर शेयर बाजारों पर देखने को मिला। कारोबार के अंतर में शेयर बाजारों में करीब 2.76 फीसदी की गिरावट दर्ज की गयी। कारोबार के दौरान मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली का दौर देखने को मिला।










संबंधित समाचार