Selfie Song Released: ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’ रिलीज, डांस करने से खुद को रोक नहीं पाएंगे आप, देखें वीडियो

फिल्म ‘सेल्फी’ के निर्माताओं ने बुधवार को ‘मैं खिलाड़ी’ शीर्षक से इस फिल्म का पहला गाना रिलीज किया। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 2 February 2023, 11:59 AM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: फिल्म 'सेल्फी' के निर्माताओं ने बुधवार को 'मैं खिलाड़ी' शीर्षक से इस फिल्म का पहला गाना रिलीज किया। इस फिल्म का टीज़र हाल ही में रिलीज़ किया गया है। अभिनेता इमरान हाशमी ने सोशल मीडिया पर अपनी फोटो के साथ ‘ताली बजाओ शोर मचाओ’ कैप्शन साझा करते हुए कहा, “ डांस हो या एक्शन, खिलाड़ी यह सब करता है! ‘सेल्फी’ फिल्म के इस गाने को सुनों।”

इस फोटो में अभिनेता इमरान काले चश्मे और काली पतलून के साथ बहु-पैटर्न वाली सीक्विन जैकेट पहने हुए हैं। वह प्रशंसकों को 70 के दशक का एहसास दे रहे हैं। इस फिल्म का ट्रेलर जारी होते ही दर्शकों की फिल्म देखने की उत्सुकता और अधिक बढ़ गयी है। इस ट्रेलर में इमरान के लुक की काफी चर्चा हो रही है।

'सेल्फी' राज मेहता द्वारा निर्देशित फिल्म है और धर्मा प्रोडक्शन द्वारा निर्मित है। इस फिल्म में अभिनेता इमरान हाशमी और अक्षय कुमार पहली बार स्क्रीन पर साथ दिखाई दे रहे हैं। इसके अलावा डायना पेंटी और नुसरत भरुचा कलाकारों ने भी मुख्य भूमिका निभाई है। यह 24 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। (वार्ता)