LockDown in UP: देखिये गोरखपुर में लॉकडाउन की तस्वीरें डाइनामाइट न्यूज़ पर
कोरोना वायरस से बचाव के लिए गोरखपुर में 25 मार्च तक लॉकडाउन किया गया है। इसके चलते लॉकडाउन के दूसरे दिन मंगलवार को लोग घर से निकले और जरुरतमंद की चीजें खरीद लाएं। डाइनामाइट न्यूज़ पर देखिए लॉकडाउन की खास तस्वीरें..
गोरखपुरः आज लॉकडाउन का दूसरा दिन है। इस दौरान लोगों को अपने घरों से ना निकलने की सलाह दी गई है। हर तरफ सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। जो लोग बिना किसी काम के घर से बाहर निकल रहे हैं, उनके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जा रहा है।
यह भी पढ़ेंः महराजगंज की बड़ी ख़बर, हिस्ट्रीशीटर अनिल गुप्ता पर प्रशासन ने कसा शिकंजा, भेजा जेल
यह भी पढ़ें |
गोरखपुर पहुंचे अमित शाह ने कहा- देश में समाप्त हो ‘तीन तलाक’
इस दौरान गोरखपुर की सड़के पर शांत नजर आई। शहर में लॉकडाउन का पालन पुलिस द्वारा कराया जा रहा है। जनता भी उसका बखूबी इसका पालन कर रही है क्योंकि कोरोना महामारी को भगाने के लिए अपने घर में सुरक्षित रहना बहुत जरूरी है। पुलिस का कहना है कि जब बहुत ही ज्यादा जरूरी हो तो ही घरों से बाहर निकलें।
यह भी पढ़ेंः पांच महीने से लावारिस की तरह भटक रहे हैं निलंबित आईएएस अमरनाथ उपाध्याय, अकड़ हुई ढ़ीली
यह भी पढ़ें |
सपा सांसद धर्मेन्द्र यादव गोरखपुर, वाराणसी, मिर्जापुर, सोनभद्र, आजमगढ़ और मऊ में करेंगे चुनावी जनसभाएं
दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, गुजरात समेत देश के कुल 30 राज्यों ने पूर्ण रूप से लॉकडाउन का ऐलान किया है। इसके अलावा लोगों को सख्त हिदायत दी जा रही है कि लोग घरों से बाहर ना निकलें। इसके अलावा पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर कानूनी एक्शन भी लिया है।