झारखंड में सुरक्षा बलों की छापेमारी में PLFI के चार नक्सली गिरफ्तार, देखिये पूरी रिपोर्ट

डीएन ब्यूरो

झारखंड के गुमला एवं सिमडेगा क्षेत्र में मोबाइल एवं अन्य माध्यमों से धमकी देने वाले नक्सली संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट आफ इंडिया (पीएलएफआई) के चार नक्सलियों को सुरक्षा बलों ने एक संयुक्त छापेमारी अभियान में गिरफ्तार किया है।

नक्सली (फ़ाइल फोटो)
नक्सली (फ़ाइल फोटो)


सिमडेगा: झारखंड के गुमला एवं सिमडेगा क्षेत्र में मोबाइल एवं अन्य माध्यमों से धमकी देने वाले नक्सली संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट आफ इंडिया (पीएलएफआई) के चार नक्सलियों को सुरक्षा बलों ने एक संयुक्त छापेमारी अभियान में गिरफ्तार किया है। यह जानकारी पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी।

अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने गिरफ्तार नक्सलियों के कब्जे से हथियार एवं कारतूस, पीएलएफआई का पर्चा, स्मार्ट फोन, दो पहिया वाहन एवं दो अलग-अलग डायरी बरामद की हैं जिनमें उगाही की मांग के संबंध में क्षेत्र के लोगों के मोबाइल नंबर दर्ज हैं।

सिमडेगा के पुलिस अधीक्षक सौरभ ने एक संवाददाता सम्मेनन में गिरफ्तारी के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों में तोरपा थानाक्षेत्र के कुटाम जरिया निवासी विष्णु मांझी, सिमडेगा थानाक्षेत्र के पिंडाटांगर निवासी आयुष टेटे, फरसाबेड़ा निवासी अनिल बाड़ा व झूलन सिंह चौक निवासी दर्शन अग्रवाल शामिल है।

उन्होंने बताया कि मुफस्सिल थाने में हथियार कानून व 17 सीएलए कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि लगातार फोन पर उगाही की मांग किये जाने पर मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए गुमला और सिमडेगा पुलिस के संयुक्त छापेमारी दल का गठन गुमला के अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) मनीष कुमार के नेतृत्व में किया गया था।










संबंधित समाचार