जी-20 डिजिटल अर्थव्यवस्था पर दूसरी बैठक सोमवार से हैदराबाद में, जानिये इसकी खास बातें

इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय यहां 17-19 अप्रैल को जी-20 डिजिटल अर्थव्यवस्था कार्यकारी समूह की दूसरी बैठक आयोजित करेगा।पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 17 April 2023, 12:14 PM IST
google-preferred

हैदराबाद: इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय यहां 17-19 अप्रैल को जी-20 डिजिटल अर्थव्यवस्था कार्यकारी समूह की दूसरी बैठक आयोजित करेगा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मंत्रालय के सचिव अल्केश कुमार शर्मा और दूरसंचार सचिव के. राजारमन ने यहां संवाददाताओं से कहा कि उद्घाटन कार्यक्रम को केंद्रीय संचार राज्य मंत्री देवुसिंह चौहान और केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं सशक्तिकरण राज्य मंत्री ए नारायणस्वामी संबोधित करेंगे।

उन्होंने बताया कि बैठक के दौरान वैश्विक विशेषज्ञ उभरती एवं दूरसंचार प्रौद्योगिकियों में अपने अनुभव साझा करेंगे।

भारत की जी20 अध्यक्षता के तहत इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने प्रथम डिजिटल अर्थव्यवस्था कार्यकारी समूह की बैठक फरवरी में लखनऊ में आयोजित की थी।

 

No related posts found.