महराजगंज: एडीएम न्यायिक के बाद अब एसडीएम सदर का गैर जनपद तबादला

सुबह पहले खबर आयी कि महराजगंज जिले के एडीएम न्यायिक आरपी त्रिपाठी का तबादला हो गया है और अब शाम होते-होते डाइनामाइट न्यूज़ पर लखनऊ से खबर आ गयी कि एसडीएम सदर देवेश गुप्ता भी निपटा दिये गये हैं। दो नये एसडीएम को महराजगंज में तैनाती दी गयी है। एक्सक्लूसिव खबर सबसे पहले सिर्फ डाइनामाइट न्यूज़ पर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 9 May 2018, 8:52 PM IST
google-preferred

महराजगंज: जिले की इस समय की सबसे बड़ी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर यह है कि एसडीएम सदर और निचलौल दोनों जगह पर कुंडली मार कर बैठे उप जिलाधिकारी सदर देवेश कुमार गुप्ता का स्थानांन्तरण सिद्दार्थनगर जिले के लिए कर दिया गया है।

 

आदेश की कापी

 

 

अब महराजगंज में दो नये एसडीएम की तैनाती की गयी है। रायबरेली से मदन कुमार और उन्नाव से उदय भान सिंह को महराजगंज जिले में बतौर एसडीएम तैनात किया गया है। 

Published : 

No related posts found.