महराजगंज: स्काउट-गाइड के बच्‍चों ने संभाली दो दिन तक जिले की ट्रैफिक व्यवस्था..लोगों को किया जागरूक

महराजगंज में स्काउट गाइड के छात्रों ने जिले की ट्रैफिक व्यवस्था दो दिनों तक सम्भाल रखी है। स्काउट गाइड के छात्र प्रयागराज कुम्भ मेले में भी अब मोर्चा सम्भालेंगे। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट…

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 8 January 2019, 2:38 PM IST
google-preferred

महराजगंज: फरेंदा के एक इंटर कालेज के दर्जनो स्कॉउट गाइड के छात्रों की ड्यूटी दो दिनों से महराजगंज जिले में लगाई गई है। छात्र दो दिनों से यहाँ कड़ी मेहनत से ट्रैफिक व्यवस्था को संभालने में जुटे है।

छात्रों की ड्यूटी दो गुटों में लगाई गई है। आधे छात्र की ड्यूटी माऊपाकड चौराहे पर तो आधे की ड्यूटी मेंन चौराहे पर है। छात्र यात्रियों से हैलमेट पहनने और सीट बेल्ट पहन कर सुरक्षित गाड़ी चलाने की अपील कर रहे है ।

 

छात्रों ने बताया कि हम लोग यह से 10 तारीख के बाद प्रयागराज कुम्भ मेले में भी जाएंगे और वहाँ भी लोगों को सुरक्षित यात्रा और सड़क दुर्घटना से बचने के लिए जागरूक करेंगे और कुम्भ मेले में आये लोगों की सेवा करने का मौका भी मिलेगा। ड्यूटी करने आये छात्रों में सत्यम गुप्ता, प्रशांत जायसवाल,आदर्श शर्मा,देवेश पासवान,मथुरा,देवानंद,सरवन,सचीन, सर्वेस,मुकेश,रितिक शामिल रहे ।

No related posts found.