महराजगंज: स्कूल से घर जा रही थी छात्रा, यमराज बनकर आये ट्रैक्टर ने मारी टक्कर, मौके पर मौत

महराजगंज के पनियरा थाना क्षे़त्र के अन्नतपुर मोथई टोला में एक दर्दनाक सड़क हादसे का मामला सामने आया है। यहां एक ट्रैक्टर ने छा़त्रा को टक्कर मारी दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी ख़बर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 28 December 2022, 4:56 PM IST
google-preferred

महराजगंजः पनियरा थाना क्षेत्र के अन्नतपुर मोथई टोला स्थित एक बागीचे के पास स्कूल से घर जा रही स्कूटी सवार छात्रा को एक ट्रैक्टर ने रौंद दिया। छात्रा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने पीड़ित पिता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में शुरू कर दी है।

आरोपी ट्रैक्टर लेकर फरार 
ग्रामसभा अन्नतपुर टोला मोथई निवासी दुर्गेश प्रजापति की पुत्री पूजा स्कूल से पढ़कर अन्य बच्चों के साथ स्कूटी से अपने घर जा रही थी। इसी दौरान गाँव के ही बागीचे के पास पूजा की स्कूटी को पीछे आ रहे तेज रफ़्तार ट्रैक्टर ने ठोकर मार दी। जिससे छात्रा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। ट्रैक्टर चालक मौके से ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया।

छात्रा की दर्दनाक मौत की खबर से घर-गांव में मातम छा गया।

मृतक छात्रा के पिता की तहरीर पर पुलिस ने सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम सभा गोपी निवासी ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच जारी है।

No related posts found.