Site icon Hindi Dynamite News

स्कूली बच्चों को अग्नि सुरक्षा के बारे में किया गया प्रशिक्षित, पढ़ें पूरी खबर

रायबरेली में आज विभिन्न स्कूली बच्चों को अग्नि सुरक्षा के उपकरणों को कैसे इस्तेमाल किया जाता है उसके लिए प्रशिक्षित किया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
स्कूली बच्चों को अग्नि सुरक्षा के बारे में किया गया प्रशिक्षित, पढ़ें पूरी खबर

रायबरेली: अग्निसुरक्षा सप्ताह के दूसरे दिन जनपद में स्थित विद्यालयों में आज अभियान चला करके अग्निसुरक्षा उपायो के सम्बन्ध में व्यापक रूप से छात्र-छात्राओं एवं अध्यापको को प्रशिक्षण दिया गया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक,  जिसमे जनपद के न्यू स्टैण्डर्ड पब्लिक स्कूल त्रिपुला रायबरेली, सेन्ट पिटर्स छजलापुर रायबरेली, गोपाल सरस्वती इन्टर कालेज रायबरेली, पी०पी०सी०एल० पब्लिक स्कूल सलोन, अल्फा कान्वेन्ट स्कूल सलोन, बक्सी मेमोरियल पब्लिक स्कूल लालगंज, चन्द्रशेखर पब्लिक स्कूल सलोन, मार्डन इन्टर कालेज बछरावाँ, दयानन्द इन्टर कालेज बछरावों आदि विद्यालयों में अभियान चलाया गया।

 इस अवसर पर उन्हे आकस्मिकता की स्थिति में विद्यालय से सुरक्षित तरीके से बाहर निकलने, भूकम्प व हीट वेव के बारे में भी अवगत कराया गया तथा आग बुझाने के अग्निशमन उपकरण व घरेलु संसाधनों के माध्यम जैसे बोरा बाल्टी आदि से गैस सिलेण्डर की आग, ग्रामीण क्षेत्र की आग एवं खेत खलिहान की आग के बारे में भी विस्तार पूर्वक बताया गया।

साथ ही यह भी बताया गया कि बिस्तर पर लेटकर सिगरेट-बीडी का प्रयोग न किया जाय, दियासलाई अबोध बालकों की पहुँच से बाहर रखा जाय, भोजन बनाने के पश्चात चूल्हे के ईधन को पूर्ण रूप से बुझा दें, जलते हुए स्टोव व लालटेन में मिट्टी का तेल न भरें, खलिहान, तालाब के निकट या अन्य पानी के साधनों के निकट स्थापित किया जाय, पुआल व कण्डों के ढेर को पूर्ण रूप से सूख जाने पर निवास स्थान से कम से कम 100 फुट की दूरी पर लगाया जाय, गैस सिलेण्डर को रेगुलेटर से बन्द करें इलेक्ट्रिक उपकरणों का निर्धारित क्षमता के अनुसार ही उपयोग करें।

Exit mobile version