महराजगंज: पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट में घपलेबाजी, भ्रष्टाचार के कारण सामुदायिक शौचालय एक साल में ही बदहाल, जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

महराजगंज जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट स्वच्छ भारत अभियान में घपलेबाजी का बड़ा मामला सामने आया है। भ्रष्टाचार के कारण सामुदायिक शौचालय ने एक साल में ही दम तोड़ दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ पूरी रिपोर्ट



महराजगंज: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट यानि स्वच्छ भारत अभियान में  बड़ी घपलेबाजी का मामला सामने आया है। भ्रष्टाचार का घुन लगने के कारण लाखों रुपये की लागत से बने सामुदायिक शौचालय एक साल में ही बदहाल हो गया। जनता के सुविधा के लिये बनाया गया यह सार्वजनिक शौचालय अब ग्रामीणों को मुंह चिढ़ाता नजर आ रहा है। 

मामला धानी ब्लॉक के ग्राम सभा रिडिया पड़री का है। यहां लाखों रुपए की लागत से बना सामुदायिक शौचालय 1 साल भी नहीं चल सका। यह शौचालय स्वच्छ भारत अभियान के तहत बनाया गया था। 1 वर्ष के अंदर ही यह पूरी तरह से टूट-फूट गया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ की टीम ने मौके पर पहुंचकर जब शौचालय की स्थिति देखी तो हैरान करने वाला मामला सामने आया। शौचालय पूरी तरह से क्षतिग्रस्त है। शौचालय के सीट टायल्स से जुड़े हुए थे। ग्रामीणों का कहना है कि शौचालय बने हुए 1 वर्ष हुए हैं। शौचालय की टंकी नहीं है। शौचालय बनने के 2 माह के बाद ही इसका टूटना-फूटना और बैठना स्टार्ट हो गया।

इस मामले को लेकर डाइनामाइट न्यूज़ से बीतचीत में ग्राम प्रधान ने कहा कि शौचालय की स्थिति खराब थी। मैंने इसकी शिकायत एडीओ पंचायत से की। एडीओ पंचायत ने कहा कि इसको आप 20-25 दिन बंद कर दीजिए, उसके बाद उसको हम देखते हैं।










संबंधित समाचार