नजारा टेक्नोलॉजीज में 410 करोड़ रुपये निवेश करेगा एसबीआई म्यूचुअल फंड

एसबीआई म्यूचुअल फंड (एमएफ) नजारा टेक्नोलॉजीज में 410 करोड़ रुपये का निवेश करेगा। नजारा टेक्नोलॉजीज ने बृहस्पतिवार को बताया कि एसबीआई एमएफ निजी नियोजन के माध्यम से उसके इक्विटी शेयरों के तरजीही आवंटन को लेकर सहमत हुआ है।पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 7 September 2023, 4:09 PM IST
google-preferred

मुंबई: एसबीआई म्यूचुअल फंड (एमएफ) नजारा टेक्नोलॉजीज में 410 करोड़ रुपये का निवेश करेगा। नजारा टेक्नोलॉजीज ने बृहस्पतिवार को बताया कि एसबीआई एमएफ निजी नियोजन के माध्यम से उसके इक्विटी शेयरों के तरजीही आवंटन को लेकर सहमत हुआ है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक गेमिंग और स्पोर्ट्स मीडिया मंच ने कहा कि इन शेयरों का अंकित मूल्य चार रुपये है।

कंपनी एसबीआई एमएफ को निजी नियोजन के आधार पर 714 रुपये प्रति शेयर की दर से 57,42,296 शेयर जारी करेगी, जिनका कुल मूल्य 409.99 करोड़ रुपये होगा।

कंपनी ने बयान में कहा कि इस कोष का निवेश एसबीआई म्यूचुअल फंड की तीन योजनाओं- एसबीआई मल्टीकैप फंड, एसबीआई मैग्नम ग्लोबल फंड और एसबीआई टेक्नोलॉजी अपॉर्चुनिटीज फंड के जरिये किया जाएगा।

इसी सप्ताह जेरोधा के नितिन और निखिल कामत ने भी कंपनी में 100 करोड़ रुपये का निवेश किया था।

 

Published : 
  • 7 September 2023, 4:09 PM IST

Related News

No related posts found.