Milaf Cola: जानिये क्या है मिलाफ कोला, जिसकी दुनियाभर में हो रही चर्चा
सऊदी अरब ने ऐसी सॉफ्ट ड्रिंक (Soft Drink) तैयार की है, जो बाकी कोल्ड ड्रिंक (Cold Drink) के मुकाबले काफी हेल्दी है।जानिए इसे किस चीज़ से बनाया गया है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
नई दिल्ली: यूं तो सॉफ्ट ड्रिंक्स को अन्हेल्थी (unhealthy) माना जाता है। लेकिन अब सऊदी अरब (Saudi Arab) ने ऐसा काम किया है, जिसकी हर कोई सरहाना कर रहा है। सऊदी अरब ने ऐसी सॉफ्ट ड्रिंक तैयार की है, जिसको खजूर (Dates) से बनाया गया है। इस कोल्ड ड्रिंक का नाम मिलाफ कोला (Milaf Cola) रखा गया है, जिसको थुरथ-अल-मदीना नाम की कंपनी ने बनाया है।
हाई क्वालिटी के खजूर का होता है इस्तेमाल
डाइनामाइट न्यूज़ के संवादताता के अनुसार, मिलाफ कोला को रियाद खजूर महोत्सव में पहली बार प्रेजेंट किया गया है। इस फेस्टिवल में कंपनी के सीईओ बंदर अल-कहतानी और सऊदी कृषि मंत्री अब्दुलरहमान अल-फादले भी शामिल हुए थे। मिलाफ कोला को बनाने के लिए मुख्य रूप से हाई क्वालिटी वाले खजूर का ही इस्तेमाल किया गया है।
ट्रेडिशनल कोला जैसा है टेस्ट
साथ ही यह दवा किया गया है कि इसको बनाने के लिए आर्टिफीशियल शुगर का इस्तेमाल नहीं किया गया है लेकिन फिर भी इसका स्वाद ट्रेडिशनल कोल्ड ड्रिंक की तरह ही है जो इसे बाकी कोल्ड ड्रिंक से कहीं ज़्यादा हेल्दी बनाता है।
यह भी पढ़ें |
यूपी बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट के दिन बजा डाइनामाइट न्यूज़ का डंका, Google सर्च में दिखा जलवा
हेल्दी होता है खजूर
खजूर में नेचुरल शुगर्स होते है, जिसकी वजह से इस कोल्ड ड्रिंक में चीनी मिलाने की ज़रूरत नहीं पड़ती। साथ ही इसमें फाइबर और ज़रूरी मिनरल्स होते हैं। इसके आलावा खजूर एंटीऑक्सिडेंट और मैग्नीशियम, पोटेशियम से भी भरपूर होते हैं।
फ़ूड सेफ्टी का किया जाता है पालन
इस कोल्ड ड्रिंक को बनाने के लिए इंटरनेशनल फ़ूड सेफ्टी स्टैंडर्ड्स का पालन किया जा रहा है। साथ ही एनवायरनमेंट का ध्यान रखकर ही खजूर को इकठ्ठा किया जा रहा है।
खूब पसंद किया जा रहा है मिलाफ
यह भी पढ़ें |
Bihar: 6 महिलाएं यूपी से पटना ला रही थी शराब, पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मिलाफ कोल्ड ड्रिंक को रियाद फेस्टिवल में खूब सरहाना मिली है. यहां मौजूद लोगों ने इसे काफी पसंद किया है। फेस्टिवल में शामिल हुए लोग इसे टेस्ट करने के लिए काफी एक्ससिटेड थे। इसे टेस्ट करने वाले लोगों ने इस ड्रिंक को खजूर और ख़ुशी का मिक्सचर बताया।
साथ ही कंपनी का कहना है कि इस वह इसे इंटरनेशनल मार्किट में भी उतारेंगे। साथ ही कंपनी ने कहा की मिलाफ कोला सिर्फ शुरुआत है हम और भी ऐसे प्रोडक्ट्स पर काम कर रहे हैं।
फेस्टिवल में पहुंचे लोग इस अनोखे कोला को चखने के लिए उत्साहित थे। इसे चखने वालों ने इसके स्वाद की प्रशंसा करते हुए इसे 'खजूर और खुशी का मिश्रण' बताया। थुरथ अल-मदीना ने घोषणा की है कि वे इस नए ड्रिंक को क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में उतारने की प्लानिंग कर रहे हैं।
कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि मिलाफ कोला केवल शुरुआत है। हम ऐसे कई उत्पादों पर काम कर रहे हैं जो खजूर को ग्लोबल लेवल पर एक ट्रेंडी और बहुउपयोगी सामग्री के रूप में स्थापित करेंगे।