चेन्नई: AIADMK पार्टी कार्यालय से हटाए गए शशिकला के बैनर

डीएन संवाददाता

अब यह लगभग साफ हो चला है कि आने वाले वक्त में AIADMK में शशिकला को पूरी तरह से किनारे कर दिया जाएगा जिसकी शुरूआत बुधवार को पार्टी कार्यालय से हुई।

शशिकला
शशिकला


चेन्नई: चेन्नई स्थित पार्टी कार्यालय से पार्टी महासचिव वी.के. शशिकला के बैनर हटा दिए गए हैं। पन्नीरसेल्वम गुट की मांग को स्वीकार करते हुए पार्टी मुख्यालय से बुधवार को शशिकला की तस्वीरों और बैनर को हटा दिया गया। पन्नीरसेल्वम गुट की ओर से मंगलवार को कहा गया था कि पार्टी कार्यालय की 'पवित्रता कायम रखने' के लिए शशिकला की तस्वीरों को जल्द से जल्द हटाया जाना चाहिए।

शशिकला की तस्वीरें और बैनर बुधवार सुबह पार्टी कार्यालय से हटाए गए। पन्नीरसेल्वम खेमे ने इसे 'सकारात्मक कदम' बताते हुए इसका स्वागत किया है। मंगलवार को पन्नीरसेल्वम खेमे के नेता ई. मधुसूदन ने पार्टी कार्यालय की 'पवित्रता कायम रखने' के लिए AIADMK मुख्यालय से शशिकला की तस्वीरें हटाने की मांग की थी।

पार्टी द्वारा उठाए गए इस कदम की पन्नीरसेल्वम गुट ने सराहना की है और कहा है कि यह एक सकारात्मक कदम है।

गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस द्वारा मंगलवार रात को शशिकला के भतीजे और पार्टी उप महासचिव टी.टी.वी. दिनाकरन को गिरफ्तार किए जाने के कुछ घंटों बाद शशिकला के बैनर पार्टी कार्यालय से हटा दिए गए।










संबंधित समाचार