महराजगंजः सरयू नहर टूटी, सैकड़ों एकड़ गेहूं की फसल जलमग्न, सरसो, बाढ़ जैसे हालात, जानिये बड़े अपडेट

महराजगंज जनपद में सरयू नहर का पानी सीवान में फैल गया, जिससे कई किसानों की गेहूं, सरसों, मसूर की फसल जलमग्न हो गई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर

Updated : 31 December 2022, 3:20 PM IST
google-preferred

महराजगंजः कोल्हुई थाना क्षेत्र के गुरचिहा गांव के पास सरयू नहर की पटरी टूटने से तकरीबन आधा दर्जन गांव के सीवान में पानी फैल गया। इससे जहां गेहूं की फसल पानी में जलमग्न हो गयी। वहीं सरसो, मसूर के फसल को भी नुकसान पहुंचा है। 

बाढ़ जैसे हालात 
डाइनामाइट न्यूज़ के कोल्हुई संवाददाता के अनुसार सरयू बड़ी नहर के पास से एक सुरंगनुमा जगह निकली है। विभाग के जिम्मेदारों ने बड़े नहर का पानी माइनर में ले जाने की कोशिश में जुटे थे। इसी दौरान बड़ी नहर की पटरी टूट गई और रूदलापुर, परसौनी, फुलवरिया, बड़हरा आदि गांव के सीवान नहर के पानी से लबालब भर गए।

पानी आने से सीवान में बोई गई तकरीबन सैकड़ों एक गेहूं फसल जलमग्न हो गई। मसूर व सरसो की फसल भी पानी में डूब गई है। 

किसानों में छाई मायूसी 
किसानों ने सोचा था कि नहर में पानी आएगा तो गेहूं की फसल की सिंचाई होने से लहलहा उठेगी। लेकिन उनके अरमानों पर पानी तब फिरा जब, अचानक सरयू नहर की पटरी गुरचिहा के पास टूट गई। इससे खेत में डाली गई पूंजी डूब गई।

स्थानीय किसान हरिहर, रामअवध, अवधकिशोर ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि सिंचाई विभाग के अधिकारियों को पहले ही बड़ी नहर को छोटी माइनर में मिला देना चाहिए था। लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। इसका खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है।

No related posts found.