सरफराज को टेस्ट कप्तान बनाना चाहिए था: जावेद मियांदाद

डीएन ब्यूरो

पाकिस्तान के महान क्रिकेटर जावेद मियांदाद को लगता है कि आस्ट्रेलिया में टेस्ट टीम की अगुआई के लिए नव नियुक्त शान मसूद की जगह सरफराज अहमद बेहतर विकल्प होते। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

पाकिस्तान के महान क्रिकेटर जावेद मियांदाद
पाकिस्तान के महान क्रिकेटर जावेद मियांदाद


कराची: पाकिस्तान के महान क्रिकेटर जावेद मियांदाद को लगता है कि आस्ट्रेलिया में टेस्ट टीम की अगुआई के लिए नव नियुक्त शान मसूद की जगह सरफराज अहमद बेहतर विकल्प होते।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मियांदाद ने कराची में मीडिया से कहा, ‘‘बिलकुल स्पष्ट है कि सरफराज काफी अनुभवी खिलाड़ी हैं और पाकिस्तान के लिए पहले भी कप्तान के तौर पर अच्छा कर चुके हैं और अगर उन्हें कप्तान बनाया जाता तो आस्ट्रेलिया में वह टीम के लिए अहम रहते क्योंकि वहां का दौरा मुश्किल होता है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘सरफराज को आस्ट्रेलिया के खिलाफ सिर्फ टीम में ही शामिल नहीं किया जाना चाहिए था बल्कि उनके अनुभव को देखते हुए उन्हें कप्तान भी नियुक्त किया जाना चाहिए था। ’’










संबंधित समाचार