

मशहूर हरियाणवी डांसर सपना चौधरी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। सपना चौधरी ने खुद को लखनऊ कोर्ट में सरेंडर किया है। जानिए पूरा मामला डाइनामाइट न्यूज़ पर
लखनऊ: मशहूर हरियाणवी डांसर सपना चौधरी ने मंगलवार को लखनऊ कोर्ट में सरेंडर किया है।
पेशी पर हाजिर न होने के कारण सपना चोधरी के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी हुआ था। ऐन मौके पर डांस कार्यक्रम रद्द करने को लेकर सपना समेत 6 लोगों के खिलाफ आशियाना थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया था।
गैरजमानती वारंट जारी होने के बाद मंगलवार को सपना चौधरी गुपचुप तरीके से कोर्ट में पहुंची। मंगलवार को सरेंडर करने के तत्काल बाद ही ACJM की कोर्ट ने सपना चौधरी को जमानत दे दी। सपना चौधरी ने जमानत के लिये कोर्ट का आभार जताया है।