Sapna Chaudhary: सपना चौधरी की बढ़ी मुश्किलें, जारी हुआ गिरफ्तारी वारंट, जानिये पूरा मामला

मशहूर हरियाणवी डांसर और सिगंर सपना चौधरी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई हैं। अदालत ने सपना चौधरी के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया है। जानिए पूरा मामला डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 23 August 2022, 1:44 PM IST
google-preferred

लखनऊ: मशहूर हरियाणवी और सिंगर डांसर सपना चौधरी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है। सिंगर के खिलाफ ये वारंट डांस इवेंट के टिकट बिक्री के बाद कार्यक्रम न करके दर्शकों का पैसा हड़पने के मामले में जारी किया गया है। 

बता दें कि कोर्ट ने सपना पर आरोप तय करने के लिए सोमवार की तारीख निश्चित की थी। लेकिन तारीख पर सपना न तो कोर्ट हाजिर हुई और न ही कोर्ट को हाजिरी माफ करने की अर्जी दी। इस पर कोर्ट ने उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया।

एसीजेएम शांतनु त्यागी ने डांसर को गिरफ्तार कर अदालत में पेश करने का आदेश देते हुए सुनवाई की अगली तारीख 30 अगस्त तय की है।

यह मामला 13 अक्टूबर  2018 का है। बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब सपना पर धोखाधड़ी और विश्वास के उल्लंघन का आरोप लगाया गया है। इसके पहले भी फरवरी 2021 में दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने सपना चौधरी के खिलाफ धोखाधड़ी और विश्वासघात के आरोप में मामला दर्ज किया था।