Sansad TV's YouTube Hack: हैक हुआ संसद टीवी का YouTube चैनल, हैकर ने बदला चैनल का नाम

डीएन ब्यूरो

साइबर क्राइम से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। संसद टीवी के YouTube चैनल को हैक कर लिया गया है। इतना ही नहीं हैकर ने चैनल का नाम भी बदल दिया है। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़िए पूरी खबर

हैक हुआ संसद टीवी का YouTube चैनल (फाइल फोटो)
हैक हुआ संसद टीवी का YouTube चैनल (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: साइबर क्राइम से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। भारतीय संसद टीवी का YouTube चैनल हैक हो गया है। मंगलवार की सुबह कुछ स्कैमर्स की तरफ से संसद टीवी के YouTube को हैक कर लिया गया है। इतना ही नहीं हैकर्स ने इस चैलन का नाम भी बदल दिया है। हैकर्स ने संसद टीवी YouTube चैनल का नाम बदलकर 'इथेरियम' कर दिया।

लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही का सीधा प्रसारण करने वाले संसद टीवी के YouTube चैनल के हैक होने के कारण चैनल पर लाइव स्ट्रीमिंग बंद हो गई।

संसद टीवी के एक बयान में कहा गया है कि 15 फरवरी को दोपहर 1 बजे कुछ स्कैमर्स की अनधिकृत गतिविधियों के कारण संसद टीवी के YouTube चैनल के साथ छेड़छाड़ की गई है। चैनल को 3:45 बजे तक बहाल कर दिया जाएंगा। कंप्यूटर आपातकालीन प्रतिक्रिया टीम को सूचित कर दिया गया है, उनकी टीम YouTube चैनल के मौजूदा कमियों को स्थायी रूप से दूर करने के लिए काम कर रही है।

संसद टीवी का बयान

बता दें कि संसद टीवी का YouTube चैनल उसी फीड को प्रसारित करता है जो सामान्य तौर पर लोकसभा टीवी प्रसारण पर चलता है। आसान शब्दों में कहे तो संसद के दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही का प्रसारण YouTube पर भी किया जाता है।










संबंधित समाचार