‘संजू’ का धमाकेदार टीजर रिलीज, हूबहू संजय दत्त लग रहें रणबीर

बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त पर बन रही बायोपिक फिल्म ‘संजू’ का टीजर रिलीज हो गया है। इस फिल्म में संजय दत्त का किरदार अभिनेता रणबीर कपूर निभा रहे हैं। पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 24 April 2018, 4:31 PM IST
google-preferred

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर  संजय दत्त पर बन रही बायोपिक फिल्म 'संजू' का टीजर रिलीज हो गया है। इस फिल्म में संजय दत्त का किरदार अभिनेता रणबीर कपूर निभा रहे हैं। इस टीजर की शुरुआत ही संजय दत्त बने रणबीर कपूर के जेल से निकले हुए होती है।

 

इस टीजर में संजय दत्त के ड्रग्स विवाद  से लेकर अफेयर तक की सारी कहानी देखनों को मिल रहा है। इस फिल्म में संजय दत्त की मां नरगिस के किरदार में अभिनेत्री मनीषा कोईराला दिखेंगी। उनके अलावा इसमें परेश रावल, अनुष्का शर्मा, सोनम कपूर, दीया मिर्जा, विक्की कौशल, जिम सौरभ और बोमन ईरानी जैसे नामचीन सितारे नज़र आएंगे।

इस फिल्म को जाने माने डायरेक्टर राज कुमार हिरानी डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म 29 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

No related posts found.