UP Assembly Election: सपा ने की चुनाव आयोग से शिकायत, संभल के चंदौसी में फर्जी वोटिंग का गंभीर आरोप

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में आज दूसरे चरण के लिये हो रहे मतदान के बीच समाजवादी पार्टी ने संभल के चंदौसी विधानसभा क्षेत्र में फर्जी वोटिंग करने का गंभीर आरोप लगाया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

यूपी में 5 बजे तक 60 फीसदी वोटिंग
यूपी में 5 बजे तक 60 फीसदी वोटिंग


लखनऊ:  उत्तर प्रदेश विधानसभा के लिये आज  दूसरे चरण की वोटिंग हो रही है। राज्य की 55 सीटों पर हो रहे मतदान के बीच समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग से एक गंभीर शिकायत की है। समाजवादी पार्टी ने ने संभल के चंदौसी फर्जी वोटिंग का आरोप लगाते हुए आयोग से उचित कार्रवाई और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित कराने की मांग की है। 

समाजवादी पार्टी ने इस संबंध में दो-तीन ट्विट किये हैं, जिसमें संभल के जिलाधिकारी, यूपी पुलिस और चुनाव आयोग को टैग किया गया है। सपा ने अपनी शिकायत में कहा  है कि संभल जिले की चंदौसी विधानसभा-31, बूथ संख्या-163, बूथ संख्या- 169, 170, 171, 175 फर्जी वोटिंग की शिकायत की है।

इसके साथ ही समाजवादी पार्टी ने संभल जिले की चंदौसी विधानसभा-31 में ही बूथ संख्या-163 पर बीजेपी के कार्यकर्ताओं पर फर्जी वोटिंग कराने का आरोप लगया हैं।

सपा ने चुनाव आयोग और जिला प्रशासन संज्ञान लेते हुए निष्पक्ष मतदान कराने की अपील की है।

इसके अलावा समाजवादी पार्टी ने आज कई स्थाने पर वोटिंग के लिये ईवीएम मशीनों के खराब होने की भी शिकायत की।
 










संबंधित समाचार