Sambhal Dispute: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय हाउस अरेस्ट, आज संभल जाने पर डटे

डीएन ब्यूरो

यूपी में संभल हिंसा को लेकर सियासत गरमाई हुई है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय संभल जाने के लिए अड़े
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय संभल जाने के लिए अड़े


लखनऊ: यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय के संभल जाने के ऐलान के बाद उन्हें लखनऊ मुख्यालय में हाउस अरेस्ट किया गया है। सोमवार को कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने संभल जाने का ऐलान किया था। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार यूपी पुलिस ने यूपी कांग्रेस चीफ अजय राय के संभल जाने के कार्यक्रम पर नोटिस जारी किया है। संभल जाने के रास्ते पर बैरिकेडिंग की गई हैं। 

यह भी पढ़ें | Bureaucracy: यूपी में एक दर्जन वरिष्ठ IPS अफसरों के तबादले, देखिये पूरी सूची

अजय राय ने कहा कि वह गांधीवादी तरीके से संभल जाना चाहेंगे। लेकिन यूपी पुलिस ने संभल जाने की इजाजत नही दी है। 

संभल जाने पर अड़े कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि कांग्रेस संभल जाकर पीड़ितों की मदद करना चाहती है। उन्होंने ने कहा कि संभल में सब सामान्य है, तो फिर हमें जाने से क्यों रोका जा रहा है? अजय राय ने कहा कि पीड़ितों को मदद की आज जरूरत है, बाद में संभल जाकर क्या करेंगें?

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: यूपी में अब होंगे 76 सूबे, जानिए नए जिले के बारे में

पुलिस ने कहा कि संभल में 10 तारीख तक किसी भी बाहरी को  संभल जाने की इजाजत नही दी गई है। 

गौरतलब है कि संभल के जिलाधिकारी ने 10 दिसंबर तक शहर में बाहरी व्यक्ति या किसी जनप्रतिनिधि के प्रवेश पर रोक लगा रखी है। साथ ही कहा गया है कि जिले में एक साथ पांच लोगों के इकठ्ठा होने पर भी रोक है। अब देखना दिलचस्प होगा कि कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को संभल पहुंच पाता है कि नहीं।










संबंधित समाचार