Bihar: सड़क हादसे में छात्र की मौत, गुस्साये छात्रों ने की विश्वविद्यालय में तोड़फोड़, कई वाहनों को लगाई आग

डीएन ब्यूरो

डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के एक छात्र की सड़क दुघर्टना मे हुई मौत से आक्रोशित छात्रों ने विश्वविद्यालय में तोड़फोड़ और आगजनी की तथा कई वाहनों में आग लगा दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

कृषि विश्वविद्यालय में तोड़फोड़
कृषि विश्वविद्यालय में तोड़फोड़


समस्तीपुर: बिहार मे समस्तीपुर जिले के पूसा स्थित डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के एक छात्र की सड़क दुघर्टना मे हुई मौत से आक्रोशित छात्रों ने विश्वविद्यालय में तोड़फोड़ और आगजनी की तथा कई वाहनों में आग लगा दी।

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: नोएडा में सड़क हादसे में युवक की मौत

पुलिस सूत्रों ने रविवार को यहां बताया कि डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, पूसा बीटेक बायोटेक का छात्र अखिल साहू अपने दोस्त के साथ मोटरसाइकिल से समस्तीपुर के महमद्दा गांव जा रहा था।

यह भी पढ़ें | Bengaluru Violence: सुनियोजित थे बेंगलुरू दंगे, पेट्रोल बम का इस्तेमाल, 145 गिरफ्तार, 300 गाड़ियां चकनाचूर

इस दौरान अनियंत्रित पिकअप ने उसे ठोकर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल छात्र को इलाज के लिए पूसा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से चिकित्सकों ने उसे दूसरे अस्पताल के लिए रेफर कर दिया लेकिन अस्पताल ले जाने के क्रम में अखिल साहू की मौत हो गयी। (वार्ता)










संबंधित समाचार