साहस को सलाम: मोबाइल चोर को पकड़ने के लिए चलती ट्रेन से कूदी महिला, जानिये पूरा अपडेट

पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में मोबाइल फोन चोरी कर भाग रहे एक झपटमार को पकड़ने के लिए एक महिला चलती ट्रेन से कूद गयी जिससे वह घायल हो गयी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 21 April 2023, 2:01 PM IST
google-preferred

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में मोबाइल फोन चोरी कर भाग रहे एक झपटमार को पकड़ने के लिए एक महिला चलती ट्रेन से कूद गयी जिससे वह घायल हो गयी। 

उसने बताया कि कैनिंग उपजिला अस्पताल में अपनी ड्यूटी पूरी कर बृहस्पतिवार शाम को एक नर्स ट्रेन से अपने घर के लिए निकली। जब वह माटला हॉल्ट स्टेशन के पास कैनिंग-सियालदह ट्रेन में सवार हुई, तब एक चोर ने उसका मोबाइल फोन छीन लिया और ट्रेन से कूद गया। उसे पकड़ने के लिए नर्स भी कूद गयी लेकिन वह जख्मी हो गयी।

पुलिस के अनुसार, सूचना मिलने पर राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी ) मौके पर पहुंची और उसने नर्स को कैनिंग उपजिला अस्पताल पहुंचाया। जीआरपी और रेलवे पुलिस बल (आरपीएफ) ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जीआरपी सोनारपुर के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘ यह घटना कल शाम घटी। उसे (नर्स को) अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है। अबतक इस वारदात के सिलसिले में किसी की गिरफ्तारी नहीं की गयी है। हम मोबाइल फोन बरामद करने के लिए कदम उठा रहे हैं।’’

No related posts found.