सलमान ने ‘हुनमान दा दमदार’ का मोशन पोस्टर जारी किया

सुपरस्टार सलमान खान ने मंगलवार को हनुमान जयंती के अवसर पर आगामी एनिमेशन फिल्म ‘हुनमान दा दमदार’ का पोस्टर रिलीज किया। फिल्म में सलमान ने हनुमान के किरदार के लिए आवाज दी है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 11 April 2017, 6:37 PM IST
google-preferred

मुंबई: सुपरस्टार सलमान खान ने मंगलवार को हनुमान जयंती के अवसर पर आगामी एनिमेशन फिल्म 'हुनमान दा दमदार' का पोस्टर रिलीज किया। फिल्म में सलमान ने हनुमान के किरदार के लिए आवाज दी है।

अभिनेता ने फेसबुक पर पोस्टर का लिंक साझा करते हुए लिखा, "यह समर (गर्मी) होगा बड़ा दमदार, आज हनुमान जयंती के दिन देखो 'हुनमान दा दमदार' का मोशन पोस्टर।"

21 सेकंड के इस मोशन पोस्टर में एनिमेटेड फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे किरदारों को दिखाया गया है। इन किरदारों को जावेद अख्तर, मकरंद देशपांडे, रवीना टंडन, कुणाल खेमू और विनय पाठक जैसे कलाकारों ने आवाज दी है।

रुची नारायण द्वारा निर्देशित फिल्म 'हुनमान दा दमदार' 19 मई को रिलीज होगी।(आईएएनएस)

No related posts found.