BB 13: घरवालों की इस हरकत से झूठे बर्तन और टॉयलेट धोने पर मजबूर हुए सलमान खान, यकीन कर पाना हुआ मुश्किल

विवादों और ड्रामा से भरे बिग बॉस 13 लोगों को बहुत पसंद आ रहा है। बिग बॉस के वीकेंड का वार एपिसोड का फैन्स को बेसब्री से इंतजार रहता है। इस हफ्ते रविवार को शो में कुछ ऐसा होने वाला है जो आजतक शो पर कभी नहीं हुआ है। जानिए आखिर ऐसा क्या हुआ की शो में खुद सलमान ने जाकर सफाई की। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर…

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 29 December 2019, 1:43 PM IST
google-preferred

नई दिल्लीः बिग बॉस के वीकेंड का वार एपिसोड का फैन्स को बेसब्री से इंतजार रहता है। आज रविवार को बिग बॉस के घर में कुछ ऐसा होने वाला है, जिससे हर कोई हैरान होने वाला है। 

यह भी पढ़ेंः Bigg Boss 13- इस कारण से जल्द ही शो छोड़ने वाले हैं सलमान खान, अब उनकी जगह दिखेंगी ये धाकड़ स्टार

इस हफ्ते कैप्टेंसी शहनाज के हाथों में है। शहनाज की कैप्टेंसी में घर के हर सदस्य ने काम करने से मना दिया है। जिससे घर में गंदगी बढ़ती जा रही है। घरवालों को सबक सिखाने के लिए अब सलमान खुद घर की सफाई करने के लिए मजबूर हो गए हैं। शो के नए प्रोमो में आप देख सकते हैं कि सलमान खान बिग बॉस के घर में आकर सबसे पहले किचन में कंटेस्टेंट्स के झूठे बर्तन धोते हैं।

घर में जाकर सलमान खान ने ना सिर्फ बरतन ही धोए, बल्कि इसके बाद पूरा किचन एरिया साफ करते हैं। फ्रिज को अंदर से साफ करते हैं। इस दौरान सभी घरवाले बेडरूम में लॉक होते हैं और वो सभी शीशे में से सलमान खान को काम करता देखकर उनसे माफी मांगते हैं। घरवालों की इस हरकत से नाराज सलमान खान ने किसी की तरफ नजर उठा कर भी नहीं देखा। ऐसा पहली बार हुआ हा कि सलमान खान ने घर में जाकर ऐसा काम किया है।

No related posts found.