Entertainment: आमिर खान की फिल्म में लीड रोल कर सकते है सलमान खान, ऐसी होगी कहानी

बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान , सलमान खान को लेकर फिल्म बना सकते हैं।बॉलीवुड में चर्चा है कि आमिर खान फिल्म ‘चैंपियन’ का रीमेक बनाना चाहते हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 3 February 2023, 2:02 PM IST
google-preferred

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान , सलमान खान को लेकर फिल्म बना सकते हैं।

बॉलीवुड में चर्चा है कि आमिर खान फिल्म 'चैंपियन' का रीमेक बनाना चाहते हैं।इस फिल्म के लिये वह खुद को नहीं बल्कि किसी और को कास्ट करना चाहते हैं। कहा जा रहा है कि आमिर खान यह फिल्म 'आमिर खान प्रोडक्शन' के तले बनाना चाहते हैं। साथ ही वह इस स्क्रिप्ट पर डायरेक्टर आरएस प्रसन्ना के साथ पिछले छह महीनों से काम भी कर रहे हैं।

अब जब इस स्क्रिप्ट का काम पूरा हो गया है, तो आमिर ने फिल्म में सलमान को कास्ट करने का फैसला किया है। आमिर ऐसा मानते हैं कि लार्जर दैन लाइफ ड्रामा के लिए सलमान से अच्छा कोई नहीं है और इस वजह से उन्होंने इस फिल्म को उन्हें ऑफर किया है।

कहा जा रहा है कि सलमान ने भी इस फिल्म में दिलचस्पी दिखाई है।

आमिर खान इस फिल्म को प्रोड्यूस करेंगे, जबकि आरएस प्रसन्ना फिल्म को निर्देशित करेंगे। आमिर को लगता है कि सलमान ही इस फिल्म के साथ जस्टिस करेंगे। (वार्ता)

No related posts found.