करीना कपूर ने पति सैफ अली खान को लेकर किया बड़ा खुलासा..कही ये बातें

बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर ने पति सैफ अली खान को लेकर बड़ा खुलासा किया है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें क्या कहा है करीना कपूर ने…

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 28 April 2019, 4:44 PM IST
google-preferred

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर का कहना है कि बुरे वक्त में सैफ अली खान ने उन्हें सहारादिया था। करीना कपूर को फिल्म इंडस्ट्री में आये हुये दो दशक हो गये हैं। उन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई है।

उन्होंने एक फेसबुक पोस्ट में अपनी जिंदगी में पति सैफ की अहमियत का जिक्र किया है। करीना ने बताया कि कैसे सैफ ने उन्हें तब सहारा दिया जब वह अपनी जिंदगी में बुरे दौर से गुजर रही थी। करीना ने लिखा, 'मैं खुशकिस्मत हूं कि मेरे आसपास हमेशा मुझे चाहने वाले लोग रहे हैं। उन्होंने हमेशा मुझे सपोर्ट किया। मुझे लगा कि मैं गिर रही हूं, तभी सैफ ने मुझे थाम लिया। मैं सैफ से कई बार मिली थी लेकिन जब हम 'टशन' की शूटिंग कर रहे थे तो कुछ बदल गया। मुझे सैफ से प्यार हो गया। वह बेहद चार्मिंग थे।मैं उनके लिए पागल हो गई।

 

”उन्होंने यह भी बताया कि 'टशन' के समय कैसे दोनों ने खूबसूरत समय बिताया था। उन्होंने कहा “हम अपने आसपास की खूबसूरती एंजॉय करते थे। हम खूब बातें करते थे और हमारा अच्छा बॉन्ड बन गया था। वह मुझसे 10 साल बड़े हैं और उनके दो बच्चे भी हैं। लेकिन मेरे लिए वह सिर्फ सैफ हैं। उन्होंने मुझे हील किया और मुझे खुद से प्यार करना सिखाया। (वार्ता)

No related posts found.