

बाग की पहरेदारी कर रहे गां के एक व्यक्ति की रात में चाकूओं से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गयी। हत्या की इस घटना से गांव में भारी दहशत का माहौल है। पूरी खबर….
सहरानपुर: थाना बड़गांव के खुदाबक्शपुर के बाग में पहरेदारी कर रहे एक व्यक्ति की चाकूओं से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गयी। हत्या की इस घटना से गाँव में दहशत का माहौल है। मौके पर पंहुची पुलिस ने मामले जांच पड़ताल शुरु कर दी है।
मृतक की पहचान श्रीपाल पुत्र सन्तु की के रूप में की गयी। अज्ञात लोगों ने चाकुओं से गोंद कर हत्या कर दी।
आपको बता दें कि प्रतिदिन की तरह श्रीपाल पुत्र सन्तु गाँव की आबादी से सटे बाग में पहरेदारी करने के लिये सोया हुआ था। बाग गांव के ही मेहर सिंह का है। सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।
No related posts found.