‘सैफरीना’ को पसंद है साहसिक कारनामे वाले शो साथ देखना

बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर और उनके अभिनेता पति सैफ अली खान को साथ मिलकर साहसिक कारनामों, ऐतिहासिक, प्राकृतिक सुंदरता और वन्य जीवों पर आधारित टीवी शो देखना पसंद है। सोनी बीबीसी अर्थ चैनल की ब्रांड एंबेसडर करीना ने कहा, “जब भी मुझे समय मिलता है, खुद को सुकून देने के लिए मैं टीवी देखती हूं।

Updated : 2 March 2017, 3:09 PM IST
google-preferred

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर और उनके अभिनेता पति सैफ अली खान को साथ मिलकर साहसिक कारनामों, ऐतिहासिक, प्राकृतिक सुंदरता और वन्य जीवों पर आधारित टीवी शो देखना पसंद है।

 

सोनी बीबीसी अर्थ चैनल की ब्रांड एंबेसडर करीना ने कहा, "जब भी मुझे समय मिलता है, खुद को सुकून देने के लिए मैं टीवी देखती हूं। मैं और सैफ साहसिक कारनामे वाले शो साथ में देखना पसंद करते हैं। पर्दे पर वन्यजीवन, इतिहास और प्राकृतिक सुंदरता को देखकर मैं जोश और जीवंतता महसूस करती हूं।"

यह भी पढ़ें: दीपिका, प्रियंका ने ऑस्कर के बाद पार्टी में बिखेरे जलवे

करीना ने बुधवार को चैनल के लांच अवसर पर ये बातें कही। उनसे पूछा गया था कि वह किस तरह के टीवी शो देखना पसंद करती हैं? इस अवसर पर सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्‍स इंडिया के सीईओ एन.पी. सिंह, बीबीसी वर्ल्डवाइड (ग्लोबल मार्केट) के अध्यक्ष पॉल डेम्पसे और सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्‍स के एक्जीक्यूटवि वाइस प्रेसिडेंट एवं व्यापार प्रमुख सौरभ याज्ञनिक मौजूद थे। 

 

चैनल पर 'हाउ एंड व्हाट ऑन अर्थ', 'वाइल्ड-वाइल्ड अर्थ' और 'द हंट' सहित कई अन्य कार्यक्रमों दिखाए जाएंगे। यह छह मार्च से शुरू होगा।

करीना को सोशल मीडिया पर अपनी राय देने के बजाय घर पर आराम से टीवी देखना ज्यादा पसंद है। उन्होंने कहा कि आजकल जिस तरह से मशहूर हस्तियों को निशाना बनाया जा रहा है, वह इन सब झमेले से दूर रहना चाहती हैं।   (आईएएनएस)

Published : 
  • 2 March 2017, 3:09 PM IST

Related News

No related posts found.