लोकसभा चुनाव: चौथे चरण में 9 राज्यों की 71 लोकसभा सीटों पर मतदान कल..इन दिग्गजों की किस्मत दांव पर

डीएन ब्यूरो

लोकसभा चुनाव 2019 के चौथे चरण के लिए शनिवार शाम प्रचार का शोर थम गया है। इस चरण में नौ राज्यों की 71 सीटों पर कल मतदान होंगे। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट..

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 के चौथे चरण के लिए शनिवार शाम प्रचार का शोर थम गया है। चौथे चरण में यूपी, बिहार, बंगाल, महाराष्ट्र, झारखंड, ओडिशा, मध्य प्रदेश, राजस्थान और जम्मू कश्मीर सहित नौ राज्यों की 71 सीटों पर वोटिंग होनी है।

चौथे चरण में उत्तर प्रदेश सबसे महत्वपूर्ण राज्य है क्योंकि यहां 13 सीटों पर मतदान हो रहे हैं। यहां शाहजहांपुर, खेरी, हरदोई, मिश्रिख, उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर, जालौन, झांसी और हमीरपुर में वोटिंग होनी है। 

29 अप्रैल को होने वाले मतदान में जिन दिग्गजों की किस्मत दांव पर है उनमें पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रकाश जायसवाल व राज्य सरकार के मंत्री सत्यदेव पचौरी कानपुर, भाजपा सांसद साक्षी महाराज व पूर्व सांसद अनु टंडन उन्नाव, सपा सांसद डिंपल यादव कन्नौज, पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद फर्रुखाबाद और रामशंकर कठेरिया इटावा से चुनावी मैदान में हैं।

इस चरण में कुल 12,79,58,476 मतदाता हैं।  इनमें 7,49,42,777 पुरुष, 6,06,31,574 महिलाएं  और 4,126 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं। ये सभी कुल 1,40,849 पोलिंग बूथों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। बता दें कि लोकसभा की 543 सीटों में से 303 सीटों पर मतदान हो चुका है। पहले चरण में 91, दूसरे चरण में 95 और तीसरे चरण में 117 सीटों पर मतदान हुआ था। 










संबंधित समाचार