Kazan Drone Attack: ड्रोन हमलों से दहला रूस का कजान शहर, बहुमंजली इमारतों में लगी भीषण आग

रूस के शहर कज़ान की इमारतों पर कई ड्रोनों से हमला किया गया। जिसके कारण इमारतों में आग लग गई और भारी नुकसान हुआ। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 21 December 2024, 1:46 PM IST
google-preferred

कज़ान: रूस के कज़ान शहर में बड़ा ड्रोन (UAV) अटैक हुआ है। यह हमला कजान शहर की तीन हाई राइज इमारतों में किया गया है। इस ड्रोन हमले के कारण भारी नुकसान होने की सूचना सामने आ रही है। सोशल मीडिया पर घटनास्थल की तस्वीरें और वीडियो लगातार शेयर किये जा रहे हैं। 

इस दुर्घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है, लेकिन घटना ने सुरक्षा के लिहाज से चिंता जरूर बढ़ा दी है।

तातारस्तान गणराज्य के प्रमुख रुस्तम मिन्निखानोव ने किसी के हताहत नहीं होने की पुष्टि करते हुए कहा है कि इस हमले से आग लग गई और इमारतों को नुकसान पहुंचा। मिन्निखानोव ने यह भी कहा कि घटना के बाद औद्योगिक उद्यमों के सभी श्रमिकों को निकाल लिया गया और अस्थायी आश्रयों में स्थानांतरित कर दिया गया।

कजान हवाई अड्डे को किया गया बंद

इस हमले के बाद कजान हवाई अड्डे को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। 

चिंता का विषय बना हमला 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, कज़ान के एक व्यस्त इलाके में स्थित इस इमारत में ड्रोन उस समय टकराया, जब आसपास के लोग काम कर रहे थे। ड्रोन का टकराना स्थानीय प्रशासन के लिए एक गंभीर चिंता का विषय बन गया है, क्योंकि यह घटना हवाई सुरक्षा के नए खतरे को उजागर करती है।

अधिकारियों ने घटना की जांच शुरू की

इस घटना के बाद स्थानीय अधिकारियों ने घटना की जांच शुरू कर दी है, और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि ड्रोन ने इमारत से टकराने से पहले किस तरह की गतिविधि की थी। फिलहाल, किसी के घायल होने की जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन हादसे ने लोगों को हैरान कर दिया है और भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए सुरक्षा उपायों पर चर्चा शुरू हो गई है।

इस घटना ने एक बार फिर ड्रोन के बढ़ते उपयोग और उनके संभावित खतरों को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। दुनियाभर में ड्रोन की बढ़ती संख्या और उनकी सुरक्षा को लेकर नए नियमों की आवश्यकता महसूस की जा रही है, ताकि इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।

Published : 
  • 21 December 2024, 1:46 PM IST