International: रूस ने ट्विटर और फेसबुक पर ठोका जुर्माना, ये है वजह
रूस में मॉस्को की एक अदालत ने गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्वीटर और फेसबुक पर लोगों के डेटा स्टोरेज नियमों का पालन नहीं करने के मामले में 62 हजार 960 अमेरिकी डॉलर का जुर्माना ठोका है।
माॅस्कों: (शिन्हुआ) रूस में मॉस्को की एक अदालत ने गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्वीटर और फेसबुक पर लोगों के डेटा स्टोरेज नियमों का पालन नहीं करने के मामले में 62 हजार 960 अमेरिकी डॉलर का जुर्माना ठोका है। टीएसएस समाचार एजेंसी के अनुसार रूसी कानून के तहत रूसी नागरिकों के व्यक्तिगत डेटा को संग्रहीत करने और संसाधित करने के लिए इंटरनेट सेवा प्रदाताओं की आवश्यकता होती है और रूसी उपयोगकर्ताओं के डेटा को देश में नहीं रखने के चलते दोनों कंपनियों पर यह जुर्माना लगाया है।
यह भी पढ़ें |
रूस और भारत रक्षा उद्योग सहयोग पर करेंगे काम
यह भी पढ़ें |
Moscow: रूस में जंगल की आग पर पाया गया काबू
ऐसे किसी मामले में दूरसंचार मामलों की निगराने करने वाले कंपनी रोसकोम्नाडज़ोर को किसी भी तरह के नियमों का उल्लंघन होने पर जुर्माना लगाने या इंटरनेट कंपनियों को ब्लॉक करने का अधिकार है। उल्लेखनीय है कि रूस के डेटा नियमों के मुताबिक वहां के नागरिकों का डेटा देश में रखना जरूरी है। (वार्ता)