International: रक्षा इतिहास में रूस का सबसे मजबूत कदम, किया ये बड़ा एलान

रूस 2020 में अपने उत्तर पश्चिमी प्लीसेट अंतरिक्ष केन्द्र और दक्षिण-पश्चिमी कपस्टिन यार प्रक्षेपण केन्द्र से छह अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइलों (आईसीबीएम) का परीक्षण करेगा।

Updated : 25 December 2019, 5:07 PM IST
google-preferred

मास्को: रूस 2020 में अपने उत्तर पश्चिमी प्लीसेट अंतरिक्ष केन्द्र और दक्षिण-पश्चिमी कपस्टिन यार प्रक्षेपण केन्द्र से छह अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइलों (आईसीबीएम) का परीक्षण करेगा। रूस की सामरिक मिसाइल बल के कर्नल जनरल सर्गेई काराकायेव ने मास्को में रक्षा मंत्रालय की एक अहम बैठक के बाद पत्रकारों से यह बात कही।

यह भी पढ़ें: International गुटेरेस ने सीरिया में युद्धस्थिति की शीघ्र समाप्ति का किया ऐलान

जनरल काराकायेव ने कहा हमारी 2020 में छह अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइलों (आईसीबीएम) का परीक्षण करने की योजना है। इनमें से पांच मिसाइलों का परीक्षण प्लीसेट अंतरिक्ष केन्द्र से किया जाएगा। रूस ने इस वर्ष पांच आईसीबीएम का परीक्षण किया है। रूसी रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु ने कहा कि 2021 में नयी साइलो-आधारित भारी सरमत आईसीबीएम के परीक्षणों की प्रक्रिया समाप्त होगी। (वार्ता)

Published : 
  • 25 December 2019, 5:07 PM IST