डॉलर के मुकाबले रुपया 10 पैसे मजबूत

अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया शुरूआती कारोबार में 10 पैसे लाभ के साथ 81.72 प्रति डॉलर पर खुला। अन्य वैश्विक मुद्राओं की तुलना में डॉलर के कमजोर होने तथा घरेलू शेयर बाजारों में मजबूत रुख से रुपये में मजबूती आई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 2 May 2023, 12:39 PM IST
google-preferred

मुंबई: अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया शुरूआती कारोबार में 10 पैसे लाभ के साथ 81.72 प्रति डॉलर पर खुला। अन्य वैश्विक मुद्राओं की तुलना में डॉलर के कमजोर होने तथा घरेलू शेयर बाजारों में मजबूत रुख से रुपये में मजबूती आई।

विदेशी मुद्रा कारोबारियों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों के पूंजी निवेश और कच्चा तेल का भाव 80 डॉलर प्रति बैरल के नीचे आने से भी रुपये को समर्थन मिला।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया 10 पैसे चढ़कर 81.72 पर खुला।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार शुक्रवार को अमेरिका मुद्रा के मुकाबले रुपया 81.82 पर बंद हुआ था।

विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार और शेयर बाजार महाराष्ट्र दिवस के मौके पर सोमवार को बंद थे।

Published : 

No related posts found.