शुरुआती कारोबार में टूटा रुपया, जानिये कहां पहुंचा डॉलर के सामने

अन्य मुद्राओं की तुलना में डॉलर में मजबूती के रुख के बीच बुधवार को शुरुआती कारोबार में रुपया तीन पैसे टूटकर 82.70 प्रति डॉलर पर आ गया। स्थानीय शेयर बाजारों के कमजोर रुख से भी रुपये की धारणा प्रभावित हुई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 31 May 2023, 12:49 PM IST
google-preferred

मुंबई: अन्य मुद्राओं की तुलना में डॉलर में मजबूती के रुख के बीच बुधवार को शुरुआती कारोबार में रुपया तीन पैसे टूटकर 82.70 प्रति डॉलर पर आ गया। स्थानीय शेयर बाजारों के कमजोर रुख से भी रुपये की धारणा प्रभावित हुई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार फॉरेक्स डीलरों ने कहा कि कच्चा तेल 75 डॉलर प्रति बैरल से नीचे चल रहा है और विदेशी कोषों का प्रवाह भारतीय मुद्रा को समर्थन देने में विफल रहा है।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 82.71 प्रति डॉलर पर कमजोर खुला। बाद में यह 82.73 प्रति डॉलर पर आ गया और फिर 82.68 प्रति डॉलर पर पहुंचा। उसके बाद यह 82.70 प्रति डॉलर पर कारोबार कर रहा था।

मंगलवार को रुपया 82.67 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

इस बीच, छह अन्य मुद्राओं की तुलना में डॉलर का आकलन करने वाला डॉलर सूचकांक 0.14 प्रतिशत बढ़कर 104.32 पर पहुंच गया।

ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 0.26 प्रतिशत के नुकसान से 73.35 प्रति डॉलर पर कारोबार कर रहा था।

Published : 
  • 31 May 2023, 12:49 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement