रुद्रांक्ष और अंजुम को प्रेसिडेंट कप में पदक जीतने के लिए मिलेगी पुरस्कार राशि

डीएन ब्यूरो

भारत के विश्व चैम्पियन राइफल निशानेबाज रुद्रांक्ष पाटिल और महिला निशानेबाज अंजुम मोदगिल को आखिरकार पिछले साल प्रतिष्ठित प्रेसिडेंट कप में क्रमश: स्वर्ण और रजत पदक जीतने के लिए पुरस्कार राशि मिलेगी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

प्रेसिडेंट कप में पदक जीतने के लिए मिलेगी पुरस्कार राशि
प्रेसिडेंट कप में पदक जीतने के लिए मिलेगी पुरस्कार राशि


नयी दिल्ली: भारत के विश्व चैम्पियन राइफल निशानेबाज रुद्रांक्ष पाटिल और महिला निशानेबाज अंजुम मोदगिल को आखिरकार पिछले साल प्रतिष्ठित प्रेसिडेंट कप में क्रमश: स्वर्ण और रजत पदक जीतने के लिए पुरस्कार राशि मिलेगी।

अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (आईएसएसएफ) के पदाधिकारियों में बदलाव के कारण इस पुरस्कार राशि को लेकर अनिश्चितता बन गई थी।

यह भी पढ़ें | विनेश फोगाट को एशियाई खेलों के लिये चयन ट्रायल से छूट दिये जाने पर उठे सवाल, जानिये पूरा अपडेट

महाराष्ट्र के रहने वाले निशानेबाज रुद्रांक्ष को पिछले साल काहिरा में प्रेसिडेंट कप जीतने पर अपने करियर की सबसे बड़ी धनराशि 15,000 यूरो (लगभग 13.25 लाख रुपये) मिलेगी। अंजुम ने इस प्रतियोगिता में महिलाओं की राइफल थ्री पोजीशन में रजत पदक हासिल किया था जिसके लिए उन्हें 6.25 लाख रुपए मिलने हैं।

आईएसएसएफ के पूर्व प्रमुख व्लादिमीर लिसिन अपनी वित्तीय प्रतिबद्धताओं को पूरा करने में विफल रहे थे लेकिन इस खेल संस्था के नए अध्यक्ष लूसियानो रोसी ने बुधवार को कहा कि वह पूर्व में किए गए इस वादे को पूरा करेंगे और सत्र के आखिर में होने वाले इस टूर्नामेंट के सभी पदक विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार राशि दी जाएगी।

यह भी पढ़ें | Mary Kom Retirement: संन्यास को लेकर मैरी कॉम का आया बड़ा बयान, जानिए क्या बोलीं

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार रोसी ने बुधवार को बयान में कहा,‘‘ प्रिय खिलाड़ियों, मुझे आपको सूचित करते हुए बहुत खुशी हो रही है कि आईएसएसएफ ने प्रेसिडेंट कप 2022 के लिए पुरस्कार राशि के भुगतान के संबंध में एक समझौता किया है और वादे के अनुसार यह पुरस्कार राशि आपको दी जाएगी।’’










संबंधित समाचार